मारियुपोल से लेकर कीव, खारकीव और डोनेत्स्क से लेकर लुहान्स्क तक रूस का शायद ही ऐसा कोई शहर बचा हो, जिस पर रूस ने बमबारी नहीं की. लेकिन इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि सोमवार को रूस की सेना ने स्कूल की बिल्डिंग को निशाना बनाकर बमबारी की है. जिस बिल्डिंग में रूस की बमबारी का दावा किया जा रहा है, वहां 400 लोगों ने शरण ले रखी थी. यूक्रेन के अधिकारी यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. 400 में से कितने मारे गए, कितने दबे हैं और कितने जिंदा है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.