रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 20वां दिन है और रूस ने कीव पर हमले तेज कर दिए हैं. युद्ध के 20वें दिन रूस ने कीव पर मिसाइल हमला किया है. रूस की मिसाइल कीव के एक रिहायशी इमारत पर गिरी है. बताया जा रहा है कि इसमें एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं रूस की सेना धीरे-धीरे कीव की ओर बढ़ रही है. वहीं रूसी सेना अब शहरों पर बिना किसी उकसावे के भी लगातार गोलीबारी कर रही है. कीव के दक्षिण-पश्चिम में जोरदार धमाके भी सुने गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Reports say Russia has moved ahead with its plan to capture Ukraine's capital Kyiv. Two explosions were heard in the city.