रूस ने यूक्रेनी शहरों में बमबारी तेज कर दी है. कीव, खारकीव, बुका और इरपिन शहर में कई इमारतें खंडहर में तब्दील हो गए हैं. कीव में रूस ने अपनी चाल तेज कर दी है. कीव को घेरने की रूस ने अलग रणनीति अपनाई है. कीव शहर को दोनों तरफ से घेरने की फिराक में है. सभी सैन्य ठिकानों को लगभग ध्वस्त कर चुका है. नई रणनीति के तहत रूस कीव को यूक्रेन से ब्लैक आउट कर कब्जाना चाहता है.
Russia has intensified the bombing of Ukrainian cities. Many buildings have turned into ruins in the cities of Kyiv, Kharkiv, Buka, and Irpin. Russia has intensified its move to Kyiv. Russia has adopted a different strategy to encircle Kyiv. Kyiv is trying to encircle the city from both sides. Nearly all military bases have been destroyed. Under the new strategy, Russia wants to capture Kyiv by blacking out Ukraine.