बूचा में एक तरफ इमारतें बर्बाद हो चुकी हैं तो दूसरी तरफ सेना शवों को निकालने में लगी हुई है. रूसी सेना़ की वापसी के बाद से कीव के आसपास के बूचा समेत कई इलाकों से अब तक 410 आम नागरिकों के शव बरामद किए जा चुके हैं. फोरेंसिंक एक्सपर्ट ने इनमें से अब तक 140 शवों का परीक्षण किया है. कीव के सरकारी अभियोजक इरिना वेनेडिकोत्वा ने कहा कि अब तक 410 लाशों को निकाला जा चुका है, इसकी तादाद और बढ़ सकती है. इसी रूसी नरसंहार के बीच बूचा में कब्रगाह की सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है. देखें वीडियो
On one hand the buildings have been destroyed in Buka and on the other side the army is engaged in removing the dead bodies. The pictures of the massacre in Boocha have been viral for many days. Amidst the pictures of the havoc of the Russian army, another satellite picture has come to the fore where the 45 feet long graveyard can be clearly seen.