यूक्रेन और रूस युद्ध के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस का यूक्रेन के 20 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण है. यह रूस और यूक्रेन युद्ध की सही स्थिति को बताने के लिए काफी है. 24 फरवरी को शुरू हुए इस संघर्ष के 100 दिन हो गए हैं. ऐसे में ये समझना जरूरी है कि रूस का यूक्रेन के किन क्षेत्रों पर नियंत्रण है? रूस का डोनबास के 95% हिस्से पर नियंत्रण माना जा रहा है, इसमें मारियूपोल भी शामिल है. वहीं, सेवेरोदोनेत्स्क में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच भयंकर संघर्ष चल रहा है. पूरी स्थिति जानने के लिए देखें ये वीडियो.