रूस यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. कीव में 5 मिनट के अंदर 4 धमाकों ने सबको दहला के रख दिया. यूक्रेन के एक एयरपोर्ट पर तो मिसाइल से भी हमला हुआ जिसका वीडियो सामने आया था. यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने एयरस्ट्राइक कर दी है. कई शहर तबाह हो गए हैं. यूक्रेन पर सुबह से बैलिस्टिक मिसाइल और बम के गोले बरस रहे हैं. लगभग पूरे यूक्रेन पर एक साथ हमले किये जा रहे हैं. रूस का मकसद यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं, बल्कि यहां सत्ता परिवर्तन करना है. कई शहरों में रुक-रूककर बमबारी जारी है. यूक्रेन से आ रही तस्वीरें डराने वाली हैं. देखें यूक्रेन में वॉर जोन से आजतक की ये ग्राउंड रिपोर्ट.
Russia is attacking the whole of Ukraine simultaneously. Within 5 minutes, 4 explosions shook everyone in Kyiv. There was a missile attack on an airport in Ukraine. Russia has attacked many cities of Ukraine. Intermittent bombing continues in many cities. Watch this ground report.