केंटकी फ्राइड चिकन यानी की KFC क्रिमिया में क्रिमियन फ्राइड चिकन बन गया है यानी कि CFC. यहां पर मॉस्को की तरह जहां कई इंटरनेशनल ब्रांड्स युद्ध के चलते बाहर चले गए थे, अब उनके रेप्लिकास मार्केट में आ गए हैं. CFC बिलकुल KFC की तर्ज पर बनाया गया है और खाने का मेन्यू भी वही है. चाहे हम कोंबो मील्स की बात करें या सर्विस की, CFC में KFC की झलक नजर आती है. KFC के फाउंडर जिनकी तस्वीर आप अक्सर KFC आउटलेट पर देखते हैं, उनका भी मॉडर्न और यंग अवतार बनाया गया है. देखें आजतक की क्रिमिया से ग्राउंड रिपोर्ट.