Ukraine-Russia War: यूक्रेन में रूसी हमले का आज दूसरा दिन है. रूसी फौज कीव को घेरकर रॉकेट और गोले बरसा रही है. कीव पर कब्जे के लिए रूस ने पूरी ताकत झोंक दी है. लिहाजा, यूक्रेन की राजधानी से लगातार बर्बादी की तस्वीरें आ रही हैं. ओडेसा शहर में भी भीषण संग्राम छिड़ा है. डायमेर और इवानकिव में रूसी फौज बढ़ रही है. यक्रेन की फौज ने रूसी सेना को तेतेरिव नदी के पास रोक रखा है. लड़ाई में तेतरिव नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया है. रूसी हमले के जवाब में यूक्रेन अकेला पड़ गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति अमेरिका और नाटो से भी खासे नाराज़ हैं. देखें
Ukraine's President Volodymyr Zelensky said Friday his country had been left on its own to fight Russia after the Kremlin launched a large-scale invasion that killed 130 Ukrainians in the first day. "We have been left alone to defend our state," Volodymyr Zelensky said. Watch this bulletin.