Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने एक रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया है. खारकीव क्षेत्र के रक्षा मुख्यालय ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने खारकीव के ऊपर रूसी लड़ाकू को मार गिराया है. यूक्रेन की सेना के अनुसार रूसी पायलट के पास विमान से निकलने का समय नहीं था और आसमान से गिरते ही धरती पर टकराकर उसकी मौत हो गई. ये विमान कुलिनिचिव के पास गिरा था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Ukrainian military shot down a Russian fighter aircraft over Kharkiv, the Kharkiv Region Defense Headquarters said. Watch the video for more information.