Russia Ukraine War: आज रूस और यूक्रेन की जंग का सातवां दिन है. इस वक्त पूरी दुनिया की यही चिंता है कि यूक्रेन पर कब्जे के लिए छेड़ी गई रूस की जंग कब खत्म होगी. बेलारूस बॉर्डर पर एक बार फिर से रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि आज बात करने वाले हैं. इस सबके बीच रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के आस-पास के कस्बों में भी अब लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है. तो वहीं रूसी सेना का खारकीव शहर पर भी कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि रूस के बाहुबल के सामने यूक्रेन ज्यादा दमदार नहीं दिखाई पड़ता लेकिन अपने हौसले कदम पर वो जंग के सातवें दिन भी रूस से लोहा ले रहा है. देखिए ये एपिसोड.
The Russian invasion of Ukraine entered its seventh day on Wednesday. Major Ukrainian cities are continuously being bombed and reports suggested that the city of Kherson has fallen to Russia. On the other hand, Ukraine is also not ready to bow down. It's been the seventh day and Ukraine is still fighting strongly against Russia. Watch this episode.