यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं और इनकी तादाद में बढ़ोत्तरी देखी गई है. युद्ध का आज 44वां दिन है और यूक्रेन के कई शहरों सायरन बज रहे हैं. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है. जेलेंस्की के मुताबिक, बोरोड्यांका शहर की स्थिति बूचा से काफी अधिक भयानक है. दरअसल, कीव के बोरोड्यांका शहर में बूचा से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सर्गेई न्याकिफोरोव ने कहा था कि आने वाले दिनों में कीव के उत्तर में स्थित शहरों और कस्बों में रूसी अत्याचारों का खुलासा किया जाएगा. ये अभी रूस के नियंत्रण में थे. देखें
As Russia's invasion of Ukraine entered its 44th day, Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy on Thursday warned that the situation in the Ukrainian town of Borodyanka is "significantly more dreadful" than in nearby Bucha.