मारियूपोल में रूस के सैनिकों का ये एक्शन, यूक्रेन की सेना पर भारी पड़ रहा है. मारियूपोल वो शहर है जिसे रूस ने इमारतों की कब्रगाह बना दिया है. हालत ये है कि जिन बमों ने शहर में जगह जगह गड्ढे बनाए थे उन जगहों पर अब शव रखे जा रहे हैं. जेलेंस्की लाख बड़ी बड़ी बातें कहें, लेकिन यूक्रेन के शहरों में मलबे के ढेर के अलावा कुछ नहीं बचा है. युद्ध के अंतिम परिणाम का संकेत है यूक्रेन की ये तबाही. खारकीव में ड्रोन से ली गईं ये तस्वीरें युद्ध की विभीषिका की कहानी कहती हैं. इस कहानी में डर है और इमारतों के खंडहर बनने का दर्द भी. यहां कुछ नहीं बचा, जमींदोज़ हुए आशियाने, चोट खाकर मलबा बने पड़े हुए हैं. इन तबाह शहरों में जंग के निशान और तबाही का आधुनिक सामान, यहां वहां बिखरा पड़ा हैं. यहां हथियार भी हैं, और उनके शिकार भी हैं लेकिन इनका हासिल कुछ भी नहीं. कौन कहेगा इस खूबसूरत खारकीव को कभी इमारतों से सजाया गया था.
Mariupol is the city that Russia has made a cemetery of buildings. The condition is that the bombs that had created pits in the city are now being kept at those places. Zelensky says a million big things, but there is nothing left in the cities of Ukraine except piles of rubble.