रूस-यूक्रेन जंग के एक महीने से ज्यादा बीत गया है. अब पुतिन की खूंखार बटालियन सामने आई है, जिस पर उन्होंने यूक्रेन जीतने के लिए आखिरी दांव खेला है. पुतिन की ये बटालियन इंटरनेशनल मीडिया में सुर्खियां बनी हुई है. रूस में पुतिन ने एक प्राइवेट आर्मी भी बना रखी है और इस प्राइवेट आर्मी का बॉस दुनियाभर बदनाम है. रूस की ये प्राइवेट आर्मी दो हिस्सों में बंटी है, एक का नाम है रसिच और दूसरी का नाम है वैगनर ग्रुप. इस वीडियो में जानिए कि क्यों पुतिन की ये प्राइवेट आर्मी दुनिया में खूंखार मानी जाती है. देखें ये वीडियो.
The Russia and Ukraine war has crossed over a month, and now Putin's dreaded battalion has come to the fore, on which he has played the last bet to win Ukraine. This battalion of Putin remains in the headlines in the international media. Putin has also created a private army in Russia. This private army of Russia is divided into two parts. Why this private army of Putin is considered dreadful in the world? Watch this video.