रूस-यूक्रेन युद्ध को 100 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध बढ़ता ही जा रहा है. दो दिन पहले कीव पर रूस ने जबरदस्त हवाई हमले किए. रूस ने कीव पर हमला कर कई मिलिट्री बेस तबाह कर दिए. युद्ध में अब तक रूस के 9 जनरल और 34 कर्नल की मौत हो गई है. हमले में रूस ने यूक्रेन के टी-72 टैंक को भी तबाह कर दिया है. लेकिन फिर भी पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है कि अगर पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को हथियार देना बंद नही किया तो नए-नए ठिकानों पर हमला करेगें. देखें इस वीडियो में.