रूस-यूक्रेन जंग को 13 दिन हो चुके हैं और भीषण जंग अब भी जारी है. यूक्रेन में तबाही का मंजर जारी है. लगातार हमलों, बमबारी और दहशतभरी तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी बीच यूक्रेन बॉर्डर से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं जिससे आपकी आंखें भर आएंगी. जंग के बीच एक बच्चा यूक्रेन से पोलैंड पैदल बॉर्डर पर रोते हुए देखा गया. वहां किसी शख्स ने इसका वीडियो कैप्चर कर शेयर कर दिया. आप भी देखें ये वीडियो.
The fierce battle of the Russia-Ukraine war is witnessing the 13th day on Tuesday. There are constant attacks, bombings, and panic-stricken pictures coming from the war zone. Meanwhile, some such pictures have come out from the Ukraine border that will heavy your heart. In the midst of the war, a child was seen crying on the border between Ukraine and Poland. Watch this video.