अमेरिका, ब्रिटेन या नाटो देश युद्ध में यूक्रेन की सीधी सैन्य मदद तो नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन हथियार देकर यूक्रेन को रूस के खिलाफ लड़ने की ताकत जरूर दे रहे हैं. रूस ने अपने पिछले कुछ हमलों में सुसाइड ड्रोन का इस्तेमाल किया. इसी के जवाब में अब ब्रिटेन यूक्रेन को कामीकाजी ड्रोन्स देने जा रहा है. रूस ने जब यूक्रेन पर हमले तेज किए तो उसने अपने सुसाइड ड्रोन्स को काम पर लगाया था. दूर मौजूद दुश्मन को ड्रोन्स से टारगेट करना आसान होता है, और रूस इसी वजह से यूक्रेन पर भारी पड़ रहा था. रूस ने अपने आत्घाती ड्रोन्स को काम पर लगाया था जो दुश्मन को ढूंढकर, विस्फोटकों के साथ उसपर क्रैश कर जाते थे. इस तरह के ड्रोन्स को ही कामीकाजी ड्रोन्स कहा जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
America, Britain and other NATO countries are not able to help Ukraine directly, but they are providing weapons to Ukraine. Now, Britain is going to give Kamikaze drones to Ukraine. In this video, find out what are Kamikaze drones.