रूस और यूक्रेन की जंग में फिर से परमाणु युद्धा का खतरा बढ़ गया है. हालांकि ये लड़ाई अब लगभग निर्णायाक मोड़ पर पहुंच गई है. लेकिन खतरा टला नहीं है. अमेरिका समेत पश्चिमी देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं, और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही चेता चुके हैं कि अगर कोई भी बाहरी बीच में आया तो वो अंजाम होगा, जो पहले कभी देखा नहीं होगा. एक्सपर्ट पुतिन की इसी धमकी को एटमी युद्ध से जोड़कर देख रहे हैं. इंटरनेशनल कैंपेन टू अबॉलिश न्यूक्लियर वेपन यानी ICAN के मुताबिक अगर अमेरिका और रूस के बीच परमाणु युद्ध छिड़ गया तो मरने वालों की संख्या 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
With Vladimir Putin putting Russia’s strategic nuclear deterrent forces on high alert, fear of atomic war looms all over the world. In this video, we will tell you what will happen if the nuclear war starts.