Russia Ukraine Yudh: रूस के हमले के बाद यूक्रेन में अफरा-तफरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेना से यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन चलाने को कहा है. उधर यूक्रेन भी आसानी से हार मानने वाला नहीं है. आए दिन यूक्रेन रूस के कई सैनिकों को मार रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी अपने देशवासियों से हथियार उठाने की अपील की हैं. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर हथियार के मामले में अजेय रहा रूस, एक महाशक्ति होने के बावजूद यूक्रेन के शहरों में कमजोर क्यों पड़ रहा है. देखिये.
Amidst the continuous attacks by Russia, Ukraine has claimed that they have taken many Russian soldiers hostage. The question here is, being a superpower why Russia facing difficulty in the cities of Ukraine? Watch this video.