Russia-Ukraine War: 24 फरवरी से शुरू हुई रूस और यूक्रेन की जंग कब खत्म होगी? अभी किसी को भी इस बारे में नहीं पता. लेकिन यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किसी भी हाल में इस जंग को 9 मई से पहले खत्म करना चाहते हैं. यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ दावा किया है कि रूसी सैनिकों को आदेश दिया गया है, कि किसी भी हाल में 9 मई तक युद्ध खत्म हो जाना चाहिए. सवाल ये है कि 9 मई की तारीख पुतिन ने जंग खत्म करने के लिए क्यों चुनी है. देखें रिपोर्ट
The General Staff of the Ukrainian Army claimed that the Russian troops had been ordered, that the war should be over by 9 May at any cost. The question is why the date of May 9 has been chosen by Putin to end the war. View Report