रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार तेज होती जा रही है. खतरा परमाणु युद्ध तक आ पहुंचा है. सवाल है कि एटमी हथियार के मामले में रूस कितना ताकतवर है और अगर रूस ने परमाणु हमले किए तो किस हद तक तबाही हो सकती है? उधर रूसी सेना दूसरे बड़े न्यूक्लियर प्लांट की तरफ तेजी से बढ़ रही है. कल ही रूस ने यूक्रेन के स्थित यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर हमला किया था. अच्छी खबर ये थी कि इस हमले में प्लांट को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन पास में ही आग लगने से डर का माहौल बन गया था. एक्सपर्ट बता रहे हैं कि रूसी सेना के दूसरे न्यूक्लियर प्लांट की तरफ बढ़ने के क्या मायने हैं. देखें ये वीडियो.
The war between Russia and Ukraine is getting worse. Russia is very powerful in terms of nuclear weapons and great extent of destruction can happen if Russia conducts nuclear attacks. The Russian army is moving rapidly towards another big nuclear plant situated in Ukraine. Watch this video.