कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब कोरोना ने रूस के प्रधानमंत्री पर अटैक बोला है. रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मिशुस्तीन ने खुद इस बात की जानकारी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दी. जिसके बाद वो क्वारंटीन हो गए हैं. पीएम के अनुपस्थिति में उप प्रधानमंत्री एंड्री बेलूसोव को कामकाज सौंपा गया है. रूस में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच चुका. देखें वीडियो.
Russian Prime Minister Mikhail Mishustin has tested positive for COVID-19. Russian PM confirmed his test results in a videoconference with President Vladimir Putin and said he will be in self-isolation. Russia has over 1,00,000 confirmed COVID-19 cases with 1,073 deaths. More than 11 thousand people get recovered. Watch the video to know more.