सोशल माडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वक्त दुनिया के ज़्यादातर देशों में कोरोना को लेकर लॉकडाउन है. ऐसे में रूस की एक खबर वायरल हो रही है. इसमें दावा किया गया है कि रूस ने लॉकडाउन में सड़कों पर शेर छोड़ दिए हैं. ताकि लोग घरों में ही रहें, और लॉकडाउन तोड़ने की हिमाकत ना करें. वायरल टेस्ट में आइए करते हैं इस खबर का दूध का दूध और पानी का पानी.
Amid lockdown in several countries due to coronavirus, a post is going viral claiming that Russian President Vladimir Putin has released 800 tigers and lions across the streets to force people inside. In our show Viral Test, we found that the claim is wrong, no such action has been taken by Russian government. Watch this report.