पिछले महीने ही वैगनर समूह के मुखिया येवगेनी प्रगोझिन ने बगावत करते हुए पुतिन के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया था. हालांकि बाद में बगावत शांत हो गई और प्रिगोझिन को रूस छोड़कर जाना पड़ा. अब अमेरिकी राष्ठ्रपति ने प्रिगोझिन को जहर दिए जाने की संभावना का मजाक उड़ाया है.