निजी वैगनर सेना ने रुसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ खुली बगावत कर दी है. इसके बाद रूस के रोस्तोव शहर पर वैगनर आर्मी ने कब्जा जमा लिया है और बड़ी खबर ये है कि बागी सेना अब मॉस्को की ओर रवाना हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मॉस्को से बागी सेना की दूरी करीब हजार किलोमीटर ही रह गई है. हालांकि, रुस की सरकार ने इसे देश के खिलाफ विद्रोह बताया है और पुतिन ने इसके खिलाफ सख्त एक्शन का आदेश दिया है
Russian Private Army The Wagner Group, a private army of mercenaries, has taken control of two key Russian cities, plunging Russia into crisis. Russian President Vladimir Putin termed the Wagner mutiny 'deadly threat' to Russia and vowed to punish 'traitors'.