रूस-यूक्रेन युद्ध के 7 महीने बीत चुके हैं. जैसे-जैसे युद्ध बढ़ रहा है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन की साख घटती जा रही है. ऐसे में यूक्रेन से जंग के लिए पुतिन ने रणनीति में बदलाव किया है. पुतिन ने यूक्रेन में रसियन मिलिट्री के कमांडर को बदल दिया है. अब पुतिन ने कीव समेत पूरे यूक्रेन पर प्रभुत्व जमाने के लिए अपना ट्रंप कार्ड निकाला है. रूसी राष्ट्रपति ने अब युद्ध की कमान अपने सबसे खतरनाक कमांडर जनरल सर्गेई सुरोविकिन को सौंप दी है.
Putin has replaced the commander of the Russian military in Ukraine. Now Putin has taken out his trump card to dominate Ukraine including Kyiv. Watch this video to know more.