कोरोना की वैक्सीन भले ही बन गई हो, लेकिन कोरोना अभी कहीं गया नहीं है. लोगों से अभी भी मास्क लगाने की अपील की जा रही है. सेन फ्रांसिस्को में एक कैब ड्राइवर ने अपनी महिला पैसेंजर से भी यही अपील की थी. कहा था कि मास्क पहन लीजिए, फिर क्या था ये महिलाएं आगबबूला हो गईं. उनकी हरकतें कैमरे में कैद हो गईं और वीडियो हो गया वायरल.
In a shocking incident, an Uber driver in San Francisco was assaulted after passengers in his cab refused to wear masks despite the driver politely asking. What happened next has left the social media fuming. Watch the video to know more.