Russia-Ukraine War: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बीते कई सालों से यूक्रेन पर हमले की तैयारी में थे. साल 2019 में जब यूक्रेन में वोलोदिमीर जेलेंस्की की सरकार आई, तभी से रूस ने दोनेत्स्क और लुंहास्क में एक सीक्रेट वेपन के जरिए काम करना शुरू कर दिया था. पुतिन लगातार यूक्रेन को अंदर से खोखला कर रहे थे. आजतक एक्सप्लेनर में बात पुतिन के इस सीक्रेट वेपन की. आखिरकार पुतिन का 'सीक्रेट वेपन' क्या है? देखें आजतक एक्सप्लेनर.