साउथ कैलिफोर्निया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. एक छोटा विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद विमान में आग लग गई और काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बचाव और राहत कार्य जारी है. यह घटना विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.