दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान एक संकरी सड़क में अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान पतली गली में बड़ी संख्या में भीड़ द्वारा कुचले जाने से लगभग 100 लोग घायल हो गए और 151 लोगों के मारे जाने की जानकारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई, जिसमें 100 से अधिक लोगों के घायल हो गए और 151 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जांच करने पर पता चला कि 50 से अधिक लोगों को एक साथ हार्ट अटैक आया था. देखें पूरी खबर.
A horrifying incident witnessed in a Halloween party held in South Korea's capital Seoul where a stampede took lives of over 150 people. More than dozens of people had cardiac arrest after being crushed by a large crowd pushing forward on a narrow street during the festivities. About 100 people were injured and an unspecified number were feared dead in the capital Seoul. Watch this video for detailed information.