श्रीलंका में इन दिनों हालात काफी भयावह हैं. देश में दूध, दवाइयां, पानी, फल, सब्जियां समेत जरूरत की चीजों की किल्लत हो गई है. रोजमर्रा के सामान के दाम आसमान छू रहे हैं. आर्थिक संकट के साथ-साथ श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता भी आ गई है. श्रीलंका में सभी कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम महिंदा राजपक्षे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आजादी के बाद के सबसे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका की समस्याएं विकराल होती जा रही हैं. चावल, दूध और चीनी जैसे जरूरी चीजों के लिए लोग पहले से तरस रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.