Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में हजारों की भीड़ लगातार राष्ट्रपति के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है. वहां से लगातार नई नई तस्वीरें आ रही है. एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसमें प्रदर्शनकारी IMF जैसी मॉक मीटिंग कर रहे हैं और उसमें राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है. तो वहीं श्रीलंका का जायजा लेने आजतक की टीम श्रीलंका में उस जगह पहुंची जहां ये प्रदर्शन चल रहा है. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों ने राष्ट्रपति भवन को एक पर्यटन स्थल बना दिया है. देखें आजतक की ये ग्राउंड रिपोर्ट.
Thousands of people are continuously protesting against the President in the Rashtrapati Bhavan of Sri Lanka. Many new footages are coming from Sri Lanka in which these protesters can be seen enjoying themselves inside the President's house. Watch the exclusive pictures of protests from Sri Lanka in this exclusive report of Aajtak.