कभी सोने की लंका कहे जाने वाले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में जनता का सब्र टूटने के बाद राष्ट्रपति आवास पर लोगों का कब्जा हो चुका है. जिस आलीशान बंगले में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपने परिवार के साथ रहते थे, वहां जनता मजे कर रही है. लेकिन, लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर राष्ट्रपति गोटबाया अपने आवास को छोड़कर कहां से फरार हुए. इस सवाल का का जवाब आजतक को मिल गया है. दरअसल, राष्ट्रपति भवन में एक खुफिया बंकर मिला है. जिसके लिए कहा जा रहा है कि गोटबाया इसी के जरिए अपनी जान बचाकर राष्ट्रपति भवन छोड़कर चले गए. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.
In Colombo, people have occupied the presidential residence and are having fun in the luxurious bungalow where Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa lived with his family. Now, a secret bunker has been found in Rashtrapati Bhavan. It is being said that Gotabaya left Rashtrapati Bhavan through this bunker. Watch this ground report.