श्रीलंका में हालात बेकाबू हो गये हैं, सड़कों पर कोहराम मचा है. हिंसा और दंगों की आग में जल रहे श्रीलंका में पिछले दो दिनों में 8 लोगों की मौत हो गयी है. ऐसे हालात में सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए श्रीलंका के रक्षामंत्री ने देखते ही गोली मारने का आदेश दे दिया है. वहीं 12 मई की सुबह सात बजे तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. देखें कोलंबो से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.
Sri Lanka has witnessed unprecedented violence over the past two days as the protest over the country's economic crisis continues. The Sri Lankan defense ministry has announced shoot-on-sight orders to quell riots. Watch ground report.