Sri Lanka Economic Crisis: Sri Lanka की खराब होती Economic स्थति के चलते देश दिवालिया होने की कगार पर है. इसमें कोरोना और चीन का अहम रोल रहा. China की ये Diplomatic Policy में शामिल है कि मजबूर देशों को वो कर्ज के चंगूल में फंसाता है. उसके बाद उन देशों की Policies में भी दखल देता है. हाल ही में Sri Lanka कर्ज चुकाने में असमर्थ रहा तो उसे अपना हंबनटोटा पोर्ट (Hambantota Port) 100 साल की लीज पर चीन को देना पड़ा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये रिपोर्ट.