श्रीलंका जिसे हिंदू पुराणों में सोने की नगरी कहा गया, वो श्रीलंका जिसे धन के देवता कुबेर का राज्य कहा जाता था. आज वो श्रीलंका बदहाली से गुजर रहा है. यहां भूखमरी है, कंगाली है, महंगाई है, लोग खाने को मोहताज हैं. श्रीलंका के इस संकट को देखते हुए आम जनता में क्रोध है. श्रीलंका में आम जनता सड़कों पर उतर आई है और जगह-जगह पथराव कर रही है. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो की सड़कों पर गुस्से से भरी भीड़, पुलिस और सेना के जवानों से लड़ने-भिड़ने के लिए तैयार है. श्रीलंका में गहराती आर्थिक समस्या के बीच राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने आपातकाल का ऐलान कर दिया. आदेश में कहा गया है कि देश की सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के रखरखाव के लिए ये फैसला लिया गया है. देखें श्रीलंका से ग्राउंड रिपोर्ट.
Sri Lanka on Saturday declared a 36-hour lockdown as hundreds of lawyers urged President Gotabaya Rajapaksa to revoke the emergency declared after violent clashes that began late in Colombo. Watch the video for more information.