Sri Lanka News: चार दिन बाद श्रीलंका में फिर बवाल है. राष्ट्रपति गोटाबाया देश छोड़ कर मालदीव चले गए और श्रीलंका की जनता सड़कों पर उतर आई है. संसद भवन और पीएम हाउस में घुसने से जब पुलिस ने भीड़ को रोका तो हंगामा मच गया. जब बवाल मचा को आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्र मौके पर मौजूद थे. वहां बवाल मचा आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. कोलंबो की सड़कों पर पूरी तरह बवाल की स्थिति थी. प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ रही थी तो पुलिस भी उन्हें तितर बितर करने के लिए सख्ती दिखाने लगी थी. प्रदर्शनकारी सुबह पीएम आवास और पीएम कार्यालय की ओर दौड़ पड़े. प्रदर्शनकारी श्रीलंका में पीएम के दफ्तर में घुस गए और जमकर नारेबाजी की और झंडे लहराएय. कई प्रदर्शनकारी पीएम हाउस की बालकनी में सेल्फी लेते नजर आए. आजतक लगातार आपको श्रीलंका से एक-एक अपडेट पहुंचा रहा है. देखें आशुतोष मिश्र की ये ग्राउंड रिपोर्ट.