Sri Lanka News: श्रीलंका में बढ़ते बवाल और हद से ज्यादा बिगड़ते हालात के बीच आखिरकार प्रधानमंत्री महेंद्र राजपक्षे को इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने इस्तीफा तो दे दिया लेकिन अपना पैतृक घर नहीं बचा पाए. हबंनटोटा में उग्र प्रदर्शनकारियों ने उनका घर जला दिया. जाफना में तमिलियंस के नरसंहार से लेकर देश को कर्ज में डूबोने तक के गंभीर इल्जाम झेलते रहे हैं महेंद्र राजपक्षे. साल 2000 के बाद से श्रीलंका पर ज्यादातर राज उन्हीं का रहा, लेकिन इन्हीं दो दशकों में श्रीलंका आबाद से बर्बाद भी हुआ है. इस वीडियो में देखिए राजपक्षे के उदय से लेकर अस्त होने तक की दास्तान.
In Sri Lanka, Prime Minister Mahinda Rajapaksa finally had to resign amid growing ruckus and the situation deteriorating beyond the limit. He resigned from his post but could not save his ancestral home. In Habantota, furious protesters burnt his house. Mahinda Rajapaksa has been facing serious charges ranging from the massacre of Tamilians in Jaffna to drowning the country in debt. Since the year 2000. In this video, watch the story of Rajapaksa's journey.