श्रीलंका, भारत और दुनियाभर के देश अपने पास कई टन सोने का भंडार जमा करके रखते हैं. आर्थिक स्थिति खराब होने पर इस सोने को बेच कर या गिरवी रख कर अपनी स्थिति में सुधार किया जाता है. खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहे श्रीलंका ने अपना सोना बेच कर विदेशी मुद्रा इकट्ठा किया है. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात किसी भी देश के सोना गिरवी रखने की. किस देश के पास सोने का कितना भंडार और इतना सोना कोई भी देश छुपा कर कहां रखता है? देखें ये आजतक एक्सप्लेनर.