Sudhir Chaudhary's Show: हम आपको बताएंगे कि कैसे इराक़ में श्रीलंका का एक्शन रीप्ले देखने को मिला. श्रीलंका की ही तरह इराक की संसद में भी सैकड़ों प्रदर्शनकारी घुस गए और उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. कई प्रदर्शनकारियों ने संसद के अंदर इराकी झंडा लहराते हुए नारेबाजी की. कई प्रदर्शनकारी तो टेबल और कुर्सियों पर चढ़ गए, सेल्फी लेने लगे, गाना गाने लगे और डांस करने लगे. कुछ तो सोफे पर बैठकर सिगरेट के कश लगाते हुए भी दिखाई दिए.श्रीलंका और इराक दोनों ही देशों में लोकतंत्र है, लेकिन लोकतंत्र में अगर खामियां रह जाएं तो किसी भी देश की स्थिति ऐसी हो सकती है. आज हम कमज़ोर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का एक विश्लेषण करेंगे.