ताइवान की राष्ट्रपति के साथ साझा बयान में पेलोसी ने साफ कहा कि अमेरिकी ताइवान के समर्थन में एकजुट है. पेलोसी ने कहा कि ताइवान को अमेरिका का पूरा समर्थन है. 43 साल से अमेरिका ताइवान के साथ खड़ा है. हम ताइवान से किए हुए वादे पूरा करेंगे. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और ताइवान की धरती पेलोसी का ये बयान चीन की वन चाइना पॉलिसी के बिल्कुल उलट है. चीन इसी बात से खफा है और नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे का विरोध कर रहा है. अपने अभिभाषण में ताइवान की राष्ट्रपति ने नैंसी का स्वागत किया और कहा कि पेलोसी ताइवान के सच्चे दोस्तों में से एक हैं. देखें ये वीडियो.
In a joint statement with the President of Taiwan, Pelosi clearly said that America is united in support of Taiwan. While Taiwan President Tsai Ing-Wen welcomed Nancy and said that Pelosi is one of Taiwan's true friends. Watch this video.