शी जिनपिंग जनवरी के महीने में कह चुके हैं कि ताइवान को चीन के साथ मिलाया जाएगा फिर चाहे इसके लिए सैन्य ऑपरेशन ही क्यों न शुरू करना पड़ा. अब चीन ताइवान पर मिलिट्री के जरिये दबाव बना रहा है. ताइवान युद्ध की स्तिथि से चिंता में है और सिविल डिफेन्स अथॉरिटी ने वहां के नागरिकों के लिए एक हैंडबुक में गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. इस हैंडबुक में युद्ध के दौरान जान बचाने के तरीके बताए गए हैं. इस वीडियो में देखें कि क्या जल्द होगा विश्वयुद्ध?
Amid Russia-Ukraine war now tensions in China and Taiwan is also increasing. Watch this video to know why Handbooks are distributed in Taiwan to save people of Taiwan in war?