तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल रशीद दोस्तम के घर पर कब्जा कर लिया है. बताया जा रहा है कि बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ पर तालिबान ने जब कब्जा जमाया था तो मार्शल अब्दुल रशीद दोस्तम भाग खड़े हुए. मार्शल दोस्तम को मजार-ए-शरीफ का बूढ़ा शेर भी कहा जाता है. वीडियो में तालिबानी दोस्तम के आलीशान घर में घूमते, एक-एक सामान अचरज से छूते और कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में तालिबानी आतंकी कह रहा है कि अफगानिस्तान के लोगों के पास खाने को पैसा नहीं और मार्शल दोस्तम ऐसे भव्य घर में रहता है. देखें वीडियो.
Taliban take over Afghanistan makes country future menace. Taliban insurgents have seized US-allied Afghan warlord Abdul Rashid Dostum house in the northern city of Mazar-i-Sharif. Taliban shows how lavish life was warlord living at a time when Afghan people living in poverty. The insurgents can be seen commentating in the viral video.