तालिबान का असल और बेहद बदसूरत चेहरा एक बार फिर से दुनिया के सामने आ गया है. अफगानिस्तान में बर्बरता और मध्ययुगीन सजाओं का वो दौर फिर से लौटने वाला है. तालिबान राज पार्ट-2 में आम लोगों पर जुल्म-जबरदस्ती यहां तक कि हत्याओं की भी कई खबरें आई हैं लेकिन पिछली बार की तरह बर्बरता की तस्वीरें की अभी तक नहीं दिखी थीं. लेकिन हेरात में जो हुआ वो भयानक है. अब अफगानिस्तान में इससे भी ज्यादा भयानक दौर लौटने वाला है और खुद तालिबान इसका ऐलान कर चुका है. एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं जो तालिबान के गुण गाते नहीं थक रहे हैं और दूसरी तरफ है तालिबान जो बार बार दुनिया को दिखा दे रहा है कि क्यों कोई उस पर भरोसा करने को तैयार नहीं है.
The ugly face of the Taliban has once again been exposed to the world. That era of barbarism and medieval punishment in Afghanistan is about to return in Taliban rule Part-2. On one hand, Pakistan PM Imran Khan is singing the praises of the Taliban and on the other hand, the Taliban has once again proved why it should not be trusted. Watch this report.