तालिबानियों ने अपना नया फरमान जारी कर दिया है किस अब कोई अफगान नागरिक देश नहीं छोड़ सकेगा. तालिबान इस बात पर नाराज है कि दूसरे देश के लोग अफगानियों को अपने विमान में ले जा रहे और पनाह दे रहे हैं तो उधर अमेरिका और तालिबान में 31 अग्सत की डेडलाइन पर तनातनी तेज है. तालिबान ने साफ कर दिया कि 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ना होगा तो अमेरिका और दूसरे देशों को कुछ और वक्त चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी संकेत दिया है कि अपने नागरिकों को निकालने के लिए उनकी सेना 31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान में रूक सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
The Taliban have issued a new order that now no Afghan will be able to leave the country. The Taliban is angry that Afghans are leaving for the other country. On the other hand, the tension increasing between the US and the Taliban over the evacuation of Americans till August 31. Watch the video for other information.