Afghanistan पर कब्जे के बाद Taliban ने पहली बार Media के सामने आकर अपनी बात रखी है. मंगलवार को Kabul से Taliban spokesman Zabihullah Mujahid ने Press conference की. इसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदायों की चिंताओं पर बात की. इसमें women के प्रति उसका रवैया कैसा होगा, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं संग वह कैसे relation रखना चाहता है, मीडिया के लिए उसके क्या rules होंगे? सबके जवाब तालिबान की तरफ से मिले हैं.