अमेरिका अफगानिस्तान छोड़ चुका है. तालिबान पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा जमा चुका है. तालिबानी इसे बड़ी कामयाबी मानते हुए दुनिया को बता रहा है कि अमेरिका का वापस जाना अफगानिस्तान के लोगों की जीत है. डेडलाइन से एक दिन पहले ही अमेरिकी सैनिक और नागरिक अपने वतन के लिए रवाना हो गए. काबुल एयरपोर्ट भी खाली कर दिया. उसके फौरन बाद तालिबानी लड़ाकों ने एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया. अब आज सुबह तालिबानी नेता उस काबुल एयरपोर्ट पर घूमते नजर आए. देखें
The Taliban held full control of Kabul's international airport Tuesday after the last US plane left its runway, marking the end of America's longest war and leaving behind a now-quiet airfield and Afghans outside it still hoping to flee the insurgents' rule.