अफगानिस्तान में हिंसा जारी है तो सरकार के लिए तालिबान की तैयारी है. जलालाबाद से लेकर पंजशीर काबुल तक से फायरिंग की खबरे हैं. तालिबान के सामने अफगान सैनिकों ने तो घुटने टेक दिए लेकिन अफगानिस्तान में अभी भी ऐसे जांबाजों की कमी नहीं जिन्होंने तालिबान के आगे सरेंडर करने से इनकार कर दिया है. जलालाबाद में तालिबान के खिलाफ पहली बार आम जनता सड़कों पर उतरी. जलालाबाद की सड़कों पर बेखौफ लोगों को देखना तालिबानी दरिंदों को रास नहीं आया. बताया जाता है कि प्रदर्शन के दौरान जब कुछ लोगों ने अफगानिस्तान का झंडा फहराने की कोशिश की तो तालिबानी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. तालिबानी फायरिंग में तीन लोग मारे गए जबकि दस से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Merely a day after they promised more inclusive governance and presented a conciliatory face after their violent blitz to power in Afghanistan, at least three people were reportedly killed in anti-Taliban protests in the Afghan city of Jalalabad. The witnesses said the deaths took place when local residents tried to install Afghanistan’s national flag at a square in the city. Watch the video for more information.