बांग्लादेश में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. शुक्रवार को कट्टरपंथियों ने काली मंदिर में घुसकर मूर्तियां तोड़ डालीं. मंदिर में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, इसलिए हमलावर बिना किसी डर के मूर्तियों को खंडित कर पाए. घटना झेनैदाह जिले के दौतिया गांव की है. हमलावरों ने मूर्ति का सिर मंदिर परिसर से लगभग आधा किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए. ये हमला दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद किया गया. देखें पूरा खबर.
Hindu temple has been vandalized in Bangladesh. A group of extremists entered the temple at midnight and broke the idols. There was no security in the temple. The attackers threw the head of the idol on the road about half a kilometer away from the temple.