Territorial Army of Ukraine: रूस ने 4 दिन में जंग खत्म करने की रणनीति बनाई थी लेकिन जंग 19वें दिन में पहुंच चुकी है. सवाल ये है कि ऐसा क्या हो गया, जिससे रूस जैसी महाशक्ति अपने से कहीं ज्यादा कमजोर यूक्रेन को 18 दिन में भी हरा नहीं पाया. इस सवाल का जवाब है यूक्रेन की टेरिटोरियल आर्मी. टेरिटोरियल आर्मी ऐसे सैनिक होते हैं जो आम नागरिक होते हैं और सेना में अपनी सेवाएं कम समय के लिए देते हैं. आमतौर पर किसी भी टेरिटोरियल आर्मी की ट्रेनिंग 3 महीने की होती है. लेकिन यूक्रेन में इस वक्त 3 दिन में भी ट्रेनिंग दी जा रही है और युद्ध के कई क्षेत्रों में रूस के सैनिकों पर यूक्रेन की यही टेरिटोरियल आर्मी भारी पड़ रही है.
Russia's invasion of Ukraine entered the 19th day with Russian forces striking at different locations. As Ukraine's army and their civilians give a stiff fight to Russian troops. Watch this video to know more about the Ukraine's Territorial army.