11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड बना रही है. जो लोग फिल्म देखकर आ रहे हैं वो कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को देखकर स्तब्ध हैं. सोच रहे हैं कि दहशत के माहौल में आज से 32 साल पहले ये सब किस तरह से कश्मीर से जम्मू पहुंचे होंगे. कश्मीरी पंडितों का यही दर्द लोगों को सिनेमाघर तक खींच ला रहा है, जिसने इस छोटे बजट की फिल्म ने बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है. 'द कश्मीर फाइल्स' ने पूरे देश को बांट दिया है. एक पक्ष इस फिल्म को हकीकत मानता है तो दूसरा पक्ष इसे समाज को बांटने की कोशिश करार देता है. बीजेपी पूरे देश में द कश्मीर फाइल्स फिल्म के नाम पर कांग्रेस को घेर रही है. इसी के जवाब में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा दांव चला और कांग्रेस विधायकों के साथ-साथ फिल्म देखने के लिए बीजेपी विधायकों को भी न्योता दे डाला. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.